लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार,
पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार,
माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्यौहार !
पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार,
माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्यौहार !
39 comments:
सबको मुबारक हो नवरात्रों का त्यौहार .....सबके जीवन में आये बहार ...!
नवरात्रि की शुभकामनायें
नवरात्रि की आप सब को बधाईयाँ !माँ के लिए बहुत सुदर शब्द लिखे हैं !
चर्चा-मंच पर हैं आप
पाठक-गण ही पञ्च हैं, शोभित चर्चा मंच |
आँख-मूँद के क्यूँ गए, कर भंगुर मन-कंच |
कर भंगुर मन-कंच, टिप्पणी करते जाओ |
प्रस्तोता का करम, नरम नुस्खा अपनाओ |
रविकर न्योता देत, द्वार पर सुनिए ठक-ठक |
चलिए रचनाकार, लेखकालोचक-पाठक ||
शुक्रवार
चर्चा - मंच : 653
http://charchamanch.blogspot.com/
बबली जी, आपको भी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें !
आपको भी नवरात्रि की हार्दिक बधाई.
Navratrree kee anek shubh kamnayen!
आपको भी नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ.
नवरात्री की ढ़ेरों शुभकामनाएँ...
नवरात्रि पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
My best wishes to everyone on this occasiona of Navratras.
आपको भी नवरात्र की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
महेन्द्र
jai mata di .....subha kamnayen
wah.....kya baat hai.
बहुत सुंदर भाव लिए बहुत ही सुंदर प्रस्तुति /बधाई आपको /आपको और आपके परिवार को भी नवरात्री की बहुत शुभकामनाएं / बधाई आपको /मेरे ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया /आशा है आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रचनाओं को मिलता रहेगा /आभार /
jai maata dee....
आपको भी नवरात्रि की हार्दिक बधाई,शुभकामनायें !
आपको भी नवरात्री की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें !
हार्दिक बधाईयां.
रामराम
आपको भी सपरिवार नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
MADHUR VAANI
BINDAAS_BAATEN
MITRA-MADHUR
आपके अनोखे ढंग में यह पावन मंगलकामना हम तक पहुँची, आप तक भी हमारी शुभकामनाएं पहुंचे!!
आपको भी मुबारक हो नवरात्रि का ये पावन त्यौहार !
आपको भी नवरात्री की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें|
नवरात्रि पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें.
आपको भी नवरात्री पर बहुत- बहुत हार्दिक शुभकामनायें|
Wah babliji..
nice words and write up..
happy navratri to ya as well
God bless all!!!
सर्वप्रथम नवरात्रि पर्व पर माँ आदि शक्ति नव-दुर्गा से सबकी खुशहाली की प्रार्थना करते हुए इस पावन पर्व की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनायें।
सुन्दर कविता, अनुपम भक्ति भाव
माँ ही पार करेगी हम सब की जीवन नाव
बबली जी आपका बहुत बहुत आभार.
नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक
शुभकामनाएँ और बधाई.
आपको भी नवरात्र की बहुत बहुत शुभकामनाएं
आपको भी नवरात्री की शुभकामनाएँ!
नव रात्री की बधाई .... सुन्दर शब्द हैं ...
आपकी शायरी को पढकर मैं घायल हो गया
सिर्फ चार लाइन लिखने का कायल हो गया
मैं कोशिश करता हूँ आपकी तरह लिखने की,
बारबार लिखता मिटाता हूँ शायद पागल होगया
मेरी लिखी रचना- वजूद,शब्द,एक बूँद ओसकी,
में आपके विचार जानने के लिए उत्सुक हूँ
नवरात्री की शुभकामनाएँ...
प्रिय बबली जी मनोहारी माँ दुर्गा ....कलकत्ता की यादें आ गयीं ....सुन्दर भाव शुभ कामना वाली ये रचना मन को छू गयी ..ढेर सारी हार्दिक शुभ कामनाएं .....जय माता दी आप सपरिवार को ढेर सारी शुभ कामनाएं नवरात्रि पर -माँ दुर्गा असीम सुख शांति प्रदान करें
थोडा व्यस्तता वश कम मिल पा रहे है सबसे क्षमा करना
भ्रमर ५
नवरात्रि की शुभकामनायें !!
मां दुर्गा को नमन।
नवरात्रि की मंगल कामनाएं।
नवरात्रि की मंगलकामनाएँ.
नवरात्रि की हार्दिक बधाई.
happy dussehra..
दशहरा के अवसर पर लिखी इस कविता के लिए बधाई। इस पावन पर्व पर सपरिवार आपकॊ शुभकामनाएं॥
Post a Comment