Tuesday, April 21, 2009


दिल की हालत की तरफ़ किसकी नज़र जाती है,
प्यार की उमर तमन्नाओ में गुज़र जाती है,
मैं रो पड़ती हूँ जब याद तुम्हारी आती है,
ज़माना हँसता है जब मोहब्बत रूठ जाती है !

17 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

मुहब्बत रूठ जाती है, दिलों को तोड़ जाती है।
हसीं जन्नत की राहों को नरक में मोड़ जाती है।।

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

bahut khoob............!!

shyam gupta said...

बहुत खूब.
दिल की लगी इस दिल-लगी पर क्योन न मर जाये कोई ।
या खुदा इस दिल्लगी पर , क्या न कर जाये कोई ॥

अनुपम अग्रवाल said...

कहीं पर सुना था ;
दिल के शिकस्ता साज़ से नग्मे निकल पड़े ,

पूछा किसी ने हाल तो आंसू निकल पड़े .

Neeraj Kumar said...

कितना दर्द है इस अभिव्यक्ति में...

प्रशांत भगत said...

दिल की हालत की तरफ़ किसकी नज़र जाती है,
shubhanallah

अनिल कान्त said...

dil to hai dil ....

Harshvardhan said...

bahut sundar......

Unknown said...

प्यार में अपनी जान भी हो जाती है चीज़ पराई
दिल में बसने वाले अकसर होते हैं हरजाई

Anonymous said...

अमर-
दिल की हालत को कोई क्या जाने,
या तो हम जाने या खुदा जाने,

Anonymous said...

ये आँसू मेरे दिल कि जुबान है

गर्दूं-गाफिल said...

कब तक दिल के हाथों यूँ मजबूर रहोगे
अपने आंसूं किस किस को दस्तूर करोगे
कभी कभी कुछ मुस्कानों की फसल उगा लो
दर्द सहेजो करार बांटो व्यस्त रहोगे मस्त रहोगे

करने को बात कुछ तो चाहिए सिलसिला
न कह कुछ मुस्कुरा के लव तो हिला

एक बडे शायर का उम्दा शेर पढाया जाए
शायद इसके बाद कुछ और गजब ढाया जाए

अर्ज है
बैचेनियाँ समेट कर सारे जहान की
जब कुछ न बन सका तो मेरा दिल बना दिया

manu said...

शेर तो आपका अच्छा है ही,,,,
और ये तस्वीर ,,,,,,,,,
क्या ये भी आपकी ही कारगुजारी है,,,,,,,,,,,
बहुत दिलकश,,,,,

sujata sengupta said...

love is a personal thing..it really doesnt matter whether the world is with or against us...great poetry once again Urmi!!

Anonymous said...

बहुत दिलकश अल्फाज़

अभिन्न said...

जमाना हँसता है जब मुहब्बत रूठ जाती है
बहुत शानदार लिखा गया है

anilbigopur said...

Tu dekh ya na dekh, tere dekhne ka gham nahi, par teri ye na dekhne ki ada dekhne se kam nahi..