जाने ये कैसी दीवानगी है,
हर वक्त बस आप ही का ख्याल रहता है,
ये दिल सिर्फ़ आप ही को चाहता है,
के अब तो धड़कन की भी गवाही है,
आपके बिना तो सिर्फ़ तन्हाई है,
अब दिल में एक ही अरमान है,
तेरे दीदार के लिए ये ऑंखें बेचैन है !
हर वक्त बस आप ही का ख्याल रहता है,
ये दिल सिर्फ़ आप ही को चाहता है,
के अब तो धड़कन की भी गवाही है,
आपके बिना तो सिर्फ़ तन्हाई है,
अब दिल में एक ही अरमान है,
तेरे दीदार के लिए ये ऑंखें बेचैन है !
19 comments:
वाह बबली वाह....बहुत ही प्यारी सी कविता है!
के अब तो धड़कन की भी गवाही है,
आपके बिना तो सिर्फ़ तन्हाई है,
Kya baat hai!
के अब तो धड़कन की भी गवाही है,
आपके बिना तो सिर्फ़ तन्हाई है,
प्रेम की...........उचतम पराकाष्ठा है.........
सचमुच............ऐसा ही होता है.सुन्दर अभिव्यक्ति
ये तो मोहब्बत की इन्तहा है....
Very sweet and nice poem Urmi!!
wah bahut shaandaar..
ese bhav aate he jab ham apne dil se kisiko chahte he..//deedaar ke liye bechen ho uthate he...
prem ki chah..aour prem ki chaahat..
tasvir bhi achhi he,tel chitra he kya...???
vah ji bhut khoob.
tasveer bhut sundar.
joron par hai pyaar ka khumaar
bas tera hi intzar, intzar, intzar.
sunder pamktian, .......meri nahin ..........aapki..............
Aahat si koi aaye to lagta hai ki tum ho,
Saya sa koi lehraye to lagta hai ki tum ho,
Ab tumhi batao tum kya kisi bhoot se kam ho?
काफी अच्छा लगा ये जानकर की आप० को तन्हाई से भी प्यार है ............
अच्छी पोस्ट के लिए बधाई .................
mohabbat bhi kya cheez hai !!
आपसे गुजारिश है
आप गजल लिखा करिए (आपकी कविता के भाव मुझे बिलकुल गजल की तरह लगते है इस लिए कहाँ आगे आपको जैसा अच्छा लगे )
वीनस केसरी
दिल के हान्थों हो गये बेकार वो
खुद को खुद मे ही छुपा बेज़ार वो !
एक बुत आन्खों मे बस कर रह गया ,
कर रहे उस्का ही बस दीदार वो !
बबली जी ,
बहुत संवेदनात्मक और बढ़िया अभिव्यक्ति...साथ ही सुन्दर चित्र भी ..
हेमंत कुमार
luks like u stole my feelings!!
वाह बबली जी बेहतरीन रचना बहुत ही उम्दा विचार बेहतरीन बधाई देरी के लिए माफी
अब तो अपना रूप दिखादो,
दर्पण से बाहर आजाओ।
अथवा प्यारी निदिया बनकर ,
आकर आन्खों में बस जाओ.।
मेरे मन में सरगम बनकर ,
प्रियतम तुम ही तो गाते हो।
sunder,,,,tasweer,,,,,,,
achchhaa likhaa hi apne,,,,
रोचक और सुन्दर है
Post a Comment