Saturday, December 25, 2010

36 comments:

nilesh mathur said...

आपको भी शुभकामना!

ashish said...

आपको क्रिसमस की अगणित शुभकामनाये

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

क्रिसमस की शुभकामनायें

महेन्‍द्र वर्मा said...

आपको भी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रेम सरोवर said...

आपको भी क्रिसमस की हार्दिक और अशेष शुभकामनाएं।

sheetal said...

aapko bhi christmas ki subhkamnai.

M VERMA said...

हार्दिक शुभकामनाएँ

संजय भास्‍कर said...

"क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें"

JAGDISH BALI said...

Thousand cheers to u for xmas

Arun sathi said...

आपको भी शुभकामना

केवल राम said...

आदरणीय बबली जी
आपको भी क्रिसमिस की हार्दिक शुभकामनायें ..स्वीकार करें ..शुक्रिया

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

Merry Christmas to you and your family too!!

yogendra said...

आपको क्रिसमस की शुभकामनाये

डॉ टी एस दराल said...

आपको भी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Unknown said...

badhaai !

Swarajya karun said...

क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं .

मनोज कुमार said...

हैप्पी क्रिसमस!

कविता रावत said...

आपको भी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

daanish said...

M E R R Y
X - M A S
to
Y O U

Akshitaa (Pakhi) said...

यह सेंटा क्लाज तो बहुत प्यारा है. क्रिसमस की बधाइयाँ.

______________________
'पाखी की दुनिया' में "तन्वी आज दो माह की.."

ManPreet Kaur said...

merry christmas..
Please Visit My Blog..
Lyrics

Mantra

रवि धवन said...

Now
Happy New year

अंजना said...

आप को भी क्रिसमस की शुभकामनाऎ...और नये साल की भी शुभकामनाएँ.......

सदा said...

आने में विलम्‍ब हुआ ...आपको क्रिसमस के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं ...।

Shabad shabad said...

नव वर्ष(2011) की शुभकामनाएँ !

सहज समाधि आश्रम said...

आपके जीवन में बारबार खुशियों का भानु उदय हो ।
नववर्ष 2011 बन्धुवर, ऐसा मंगलमय हो ।
very very happy NEW YEAR 2011
आपको नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें |
satguru-satykikhoj.blogspot.com

daanish said...

नव वर्ष 2011
के लिए
ढेरों ढेरों
मंगल कामनाएं .

sheetal said...

Aapko aur aapke parivaar ko Nav varsh ki hardik subhkamnai.

yeh naya saal laaye khushiyan apaar.
jo khwaab dekhe hain hamne,wo khwaab ab ho jaaye saakar.
yehi dua maangte hain us khuda se hum baar-baar.

Anonymous said...

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Sujata said...

To you too! :)

पी.एस .भाकुनी said...

मकर संक्राति ,तिल संक्रांत ,ओणम,घुगुतिया , बिहू ,लोहड़ी ,पोंगल एवं पतंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं........

संजय भास्‍कर said...

आपको क्रिसमस की शुभकामनाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

Unknown said...

जनाब जाकिर अली साहब की पोस्ट "ज्‍योतिषियों के नीचे से खिसकी जमीन : ढ़ाई हजा़र साल से बेवकूफ बन रही जनता?" पर निम्न टिप्पणी की थी जिसे उन्होने हटा दिया है. हालांकि टिप्पणी रखने ना रखने का अधिकार ब्लाग स्वामी का है. परंतु मेरी टिप्पणी में सिर्फ़ उनके द्वारा फ़ैलाई जा रही भ्रामक और एक तरफ़ा मनघडंत बातों का सीधा जवाब दिया गया था. जिसे वो बर्दाश्त नही कर पाये क्योंकि उनके पास कोई जवाब नही है. अत: मजबूर होकर मुझे उक्त पोस्ट पर की गई टिप्पणी को आप समस्त सुधि और न्यायिक ब्लागर्स के ब्लाग पर अंकित करने को मजबूर किया है. जिससे आप सभी इस बात से वाकिफ़ हों कि जनाब जाकिर साहब जानबूझकर ज्योतिष शाश्त्र को बदनाम करने पर तुले हैं. आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लोग इन्हें बताये कि अनर्गल प्रलाप ना करें और अगर उनका पक्ष सही है तो उस पर बहस करें ना कि इस तरह टिप्पणी हटाये.

@ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ ने कहा "और जहां तक ज्‍योतिष पढ़ने की बात है, मैं उनकी बातें पढ़ लेता हूँ,"

जनाब, आप निहायत ही बचकानी बात करते हैं. हम आपको विद्वान समझता रहा हूं पर आप कुतर्क का सहारा ले रहे हैं. आप जैसे लोगों ने ही ज्योतिष को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम किया है. आप समझते हैं कि सिर्फ़ किसी की लिखी बात पढकर ही आप विद्वान ज्योतिष को समझ जाते हैं?

जनाब, ज्योतिष इतनी सस्ती या गई गुजरी विधा नही है कि आप जैसे लोगों को एक बार पढकर ही समझ आजाये. यह वेद की आत्मा है. मेहरवानी करके सस्ती लोकप्रियता के लिये ऐसी पोस्टे लगा कर जगह जगह लिंक छोडते मत फ़िरा किजिये.

आप जिस दिन ज्योतिष का क ख ग भी समझ जायेंगे ना, तब प्रणाम करते फ़िरेंगे ज्योतिष को.

आप अपने आपको विज्ञानी होने का भरम मत पालिये, विज्ञान भी इतना सस्ता नही है कि आप जैसे दस पांच सिरफ़िरे इकठ्ठे होकर साईंस बिलाग के नाम से बिलाग बनाकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने लग जायें?

वैज्ञानिक बनने मे सारा जीवन शोध करने मे निकल जाता है. आप लोग कहीं से अखबारों का लिखा छापकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने का भरम पाले हुये हो. जरा कोई बात लिखने से पहले तौल लिया किजिये और अपने अब तक के किये पर शर्म पालिये.

हम समझता हूं कि आप भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे.

सदभावना पूर्वक
-राधे राधे सटक बिहारी

नीरज गोस्वामी said...

आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं...
नीरज

पी.एस .भाकुनी said...

वसंत पंचमी की ढेरो शुभकामनाए....

हरीश सिंह said...

आदरणीय उर्मि जी , सादर प्रणाम

आपके बारे में हमें "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" पर शिखा कौशिक व शालिनी कौशिक जी द्वारा लिखे गए पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली, जिसका लिंक है...... http://www.upkhabar.in/2011/03/jay-ho-part-2.html

इस ब्लॉग की परिकल्पना हमने एक भारतीय ब्लॉग परिवार के रूप में की है. हम चाहते है की इस परिवार से प्रत्येक वह भारतीय जुड़े जिसे अपने देश के प्रति प्रेम, समाज को एक नजरिये से देखने की चाहत, हिन्दू-मुस्लिम न होकर पहले वह भारतीय हो, जिसे खुद को हिन्दुस्तानी कहने पर गर्व हो, जो इंसानियत धर्म को मानता हो. और जो अन्याय, जुल्म की खिलाफत करना जानता हो, जो विवादित बातों से परे हो, जो दूसरी की भावनाओ का सम्मान करना जानता हो.

और इस परिवार में दोस्त, भाई,बहन, माँ, बेटी जैसे मर्यादित रिश्तो का मान रख सके.

धार्मिक विवादों से परे एक ऐसा परिवार जिसमे आत्मिक लगाव हो..........

मैं इस बृहद परिवार का एक छोटा सा सदस्य आपको निमंत्रण देने आया हूँ. यदि इस परिवार को अपना आशीर्वाद व सहयोग देने के लिए follower व लेखक बन कर हमारा मान बढ़ाएं...साथ ही मार्गदर्शन करें.


आपकी प्रतीक्षा में...........

हरीश सिंह


संस्थापक/संयोजक -- "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" www.upkhabar.in/