Wednesday, June 15, 2011


जाने ये कैसी है उलझन,
जाने ये कैसी है जुस्तजू,
जो कभी नहीं मिल सकता हमें,
क्यूँ है सिर्फ़ उन्हीं की आरज़ू !

39 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

मन की व्यथा पर लिखा गया सुन्दर अशआर!

Yashwant R. B. Mathur said...

बेहतरीन!

सादर

सदा said...

वाह .. बहुत ही अच्‍छी पंक्तियां ।

Anju (Anu) Chaudhary said...

ये आरजू ...ही तो बन जाती है दिल की लगी
जो सोने नहीं देती और किसी का होने भी नहीं देती

shyam gupta said...

सुन्दर ...अप्राप्य के पीछे भागना मानव की कमज़ोरी है और वही उसकी प्रगति दायक शक्ति....

दिगम्बर नासवा said...

ऐसा ही होता है .. जो नही मिलता कदर उसकी ही होती है ...

Anonymous said...

bahut khoob kaha aapane
jo aasani se mil jaye us cheez ka maja bhi to nahi hain

have"a"nice said...

nice dear

Have"a'nice said...

nice dear.visit on http://dil-e-naadan.blogspot.com/

kshama said...

Jo nahee mil sakte,aarzoo unheen kee rahtee hai!
Babli, are the paintings made by you?They are simply wonderful!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

जो मिल गया उसके लिए कौन सोचता है ? खूबसूरत पंक्तियाँ

Dr (Miss) Sharad Singh said...

जो कभी नहीं मिल सकता हमें,
क्यूँ है सिर्फ़ उन्हीं की आरज़ू !

भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण . ...

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

यही तो विडम्बना है!!

P.N. Subramanian said...

मनवा न माने!.

अनुपम अग्रवाल said...

कशिश है...
ये उलझन और ज़ुस्तज़ू तो सिर्फ साकी हैं

आरज़ू सिर्फ उन्हीं की,मिलन की प्यास बाकी हैं

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस उत्कृष्ट प्रवि्ष्टी की चर्चा कल शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी है!

Patali-The-Village said...

भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण|

shama said...

Bahut hee sundar!

M VERMA said...

आरजू से शायद मिल भी जाये

आशु said...

कम शब्दों में मन की व्यथा ...बहुत सुन्दर

आशु

Kunwar Kusumesh said...

अच्छी पंक्तियाँ.

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

kya baat hai....khoobsurat sher

prerna argal said...

bahut hi sunder shabdon main likhi dil ke udgaaron ko ujaager karti hui pyaari si najm.badhaai aapko.

Anupama Tripathi said...

चाँद शब्दों में गहरे अल्फाज़ ...!!

रविकर said...

ब्लागर में सागर |
सोलह शब्दों के नागर ||

sheetal said...

ye mohabbat badi confusing cheez hain.
is situation par film Rangeela ka ye geet yaad aata hain.
'kya kare,kya na kare ye kaisi mushkil hai,koi to bataye iska hal
o mere bhai.....haha.:)
bahut sundar likha aapne.

Kailash Sharma said...

बेहद मर्मस्पर्शी...

Deepak Saini said...

बहुत ही अच्‍छी पंक्तियां ।

डॉ टी एस दराल said...

बात तो सही है और सच भी ।

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति said...

सुन्दर ... सुन्दर अभिव्यक्ति

Anonymous said...

बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द ।

लोकेन्द्र सिंह said...

kya kahun////

upendra shukla said...

bahut acchi kavita hai
aapki aap log mere blog bhi aaye
my blog link- "samrat bundelkhand"

Manish Khedawat said...

khoobsurat rachna

_______________________________
मैं , मेरा बचपन और मेरी माँ || (^_^) ||

राजनेता - एक परिभाषा अंतस से (^_^)

महेन्‍द्र वर्मा said...

ज़िंदगी में ऐसा ही होता है,
गहरे भावों वाली सुंदर पंक्तियां।

सु-मन (Suman Kapoor) said...

kya karen ..aisa hi hota hai aksar ..usi ki tlash rahti hai ..jo nahi milta ....

रचना दीक्षित said...

कम शब्दों में मन की व्यथा. बहुत ही अच्‍छी पंक्तियां.

सहज साहित्य said...

न जाने ये कैसी है उलझन,
न जाने ये कैसी है जुस्तजू,
जो कभी नहीं मिल सकता हमें,
क्यूँ है सिर्फ़ उन्हीं की आरज़ू !
-ऐसा ही होता है जीवन में कि जो मिलना मुश्किल है , उसी को पाने के लिए मन में लालसा जग जाती है । इसी लालसा में जीवन का प्रवाह बना रहता है । सुन्दर प्रस्तुति !

Rakesh Kumar said...

जो कभी नहीं मिल सकता हमें,
क्यूँ है सिर्फ़ उन्हीं की आरज़ू !

आरजू या चाहत बहुत महत्वपूर्ण है .कहा गया है
'जा का जाहि पर सत्य सनेहू,ता उसे मिलहि न कुछ संदेहू'.सच्ची लगन,स्नेह या चाहत ही भक्ति है.मैं अगली पोस्ट इसी विषय पर लिखने की कोशिश करूँगा.